शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। यह न केवल आर्थिक विकास का आधार बनती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को भी दिशा देती है। वर्तमान समय में जब दुनिया तकनीकी, डिजिटल और वैश्विक रूप से तीव्र गति से आगे बढ़ रही है, ऐसे में शिक्षा व्यवस्था भी निरंतर परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसी सोच से हमारे समूह का जन्म हुआ है।
हमारा "नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है. इस समूह के मुख्य संचालन कर्ता शिक्षक छत्तीसगढ़ राज्य से है. साथ ही अन्य राज्यों के शिक्षकों से पूरा सहयोग मिलता है ।
हमारे समूह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश मे शिक्षको के द्वारा किये जा रहे नवाचार सहित अन्य सभी उत्कृष्ट कार्यो को बहुत ही सुव्यस्थित तरीके से पाठ्य योजना बनाकर सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Website, Blogspot एवं अन्य आधुनिक माध्यम से प्रचार-प्रसार करते है जिससे शिक्षक एक-दूसरे से सीख कर व प्रेरित होकर अपने शाला के लिए और बेहतर कार्य बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए कर सके ।
Read Moreहमारा समूह देशभर के सरकारी शिक्षकों का एक ऐसा स्वप्रेरित मंच है जो शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता के प्रति समर्पित है। हम पिछले कई वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों को एकजुट कर रहे हैं, ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें, प्रेरित हो सकें और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य कर सकें।
After joining this group, I have adopted several innovations in my school. Students’ participation and interest in learning have both increased.
Staying connected with teachers across the country has helped me learn new ideas and experiments. This group is full of positive energy.
Through this group, I got the opportunity to share my work and gain recognition. It is a matter of great pride for me.